Threat to JDU Leader: बिहार में लगातार घट रही आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे नेताओं से भी रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के ढाका नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लहन ढाका से सामने आया है, जहां जदयू नेता शाहबुदीन फारूकी को जान से मारने की धमकी दी गई है। अपराधियों ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए उनकी चारपहिया गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

गाड़ी पर लिखा धमकी भरा संदेश

जानकारी के अनुसार, तीन स्थानीय युवक चोरी की नीयत से शाहबुदीन फारूकी के खलिहान पहुंचे और वहां खड़ी उनकी गाड़ी का ताला तोड़ने की कोशिश की। असफल रहने पर आरोपियों ने वाइपर और लुकिंग ग्लास तोड़कर वाहन को नुकसान पहुंचाया। यही नहीं, गाड़ी पर धमकी भरा संदेश भी लिखा गया था, “दस लाख रुपये दो, नहीं तो गोली मार देंगे।”

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों सैफु इस्लाम और शमसाद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपी अफताब फरार हो गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपी पहले से ही शराब, हथियार और गोली की तस्करी सहित कई गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। ये अपराधी धमकी और भय का माहौल बनाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला