Bihar Pacs Election: नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने आज शनिवार को उत्तरथु पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए बिंद प्रखंड में अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि, यह उनका सातवां नामांकन है और वे लगातार छह बार अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने पंचायत के मतदाताओं और ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने प्रति उनके स्नेह और विश्वास का परिणाम बताया.

6,422 पदों के लिए होगा चुनाव

बता दें कि बिहार में 6,422 प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के लिए पांच चरणों में चुनाव होना है, जिसकी शुरुआत 26 नवंबर से होगी. वहीं, 3 दसिंबर को समापन होगा.

26 नवंबर को पहले चरण में 1608, 27 नवंबर को दूसरे चरण में 740, 29 नवंबर को तीसरे चरण में 1659, 1 दिसंबर को चौथे चरण में 1137 और 3 दिसंबर को पांचवें चरण में 1278 पैक्स के लिए चुनाव होंगे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. हालांकि, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान शाम 3 बजे तक ही होगा. वहीं, मतगणना मतदान के दिन या अगले दिन होगी.

ये भी पढ़ें- ‘मुझे नहीं मालूम कि चिदंबरम ने…ये बयान दिया’, वक्फ बोर्ड बिल पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान

गोपालगंज में 49 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन

गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित अगर पंचायत की बात करे तो, आज शनिवार को यहां पर 17 पंचायत है. जबकि हर एक पंचायत में एक पैक्स अध्यक्ष और 11 कार्यकारी सदस्यों का नामांकन पर्चा दाखिल किया जाना है. वहीं, जिन पंचायत के पैक्स अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है. उनमे भोरे प्रखण्ड क़े जगतौली पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सोनू लाल श्रीवास्तव के अलावा 6 पंचायत के पैक्स अभ्यर्थी सहित कार्यकारिणी मिलकर 49 प्रतिनिधियों के द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- अपने PSO के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेटे निशांत के साथ हरियाणा पहुंचे CM नीतीश कुमार, पूरे परिवार के साथ खिंचवाई फोटो