कुंदन कुमार, पटना. जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस आज सोमवार (31 मार्च) को ईद के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव के आवास पर पहुंचे. जदयू एमएलसी का लालू यादव से मुलाकात चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, इसे लेकर बिहार का सियासी तापमान भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
हम लोग शुरू से समाजवादी- गुलाम गौस
लालू यादव से मिलने पहुंचे जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि, ईद के मौके पर लालू जी से मिलने आया था. इसे राजनीति से नही जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि, हम लोग शुरू से समाजवादी लोग रहे हैं. साथ में राजनीति किए है. ईद का दिन है. सभी से मिलना रहता है और इसीलिए लालू जी से मिलने आ गए. राजनीति के मतभेद होता है मनभेद नहीं. ये बात सभी को समझना चाहिए.
बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म
गुलाम गौस से लालू यादव की मुलाकात के बाद एक बार फिर से बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. एक बार फिर से वही सवाल उठ रहा है कि क्या चुनाव से पहले नीतीश कुमार पलटी मारेंगे. हालांकी अमित शाह के सामने उन्होंने कल रविवार को कहा था कि, दो बार उनसे गलती हो गई है. अब आगे उनसे कोई गलती नहीं होगी.
बता दें कि 29 मार्च से दो दिनों के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए प्रदेश को कई योजनाओं का सौगात दिया. वहीं, उनके बिहार आगमन को लेकर विपक्ष लगातार उनपर हमलावर भी है.
ये भी पढ़ें- ईद पर RJD का पोस्टर वार, ‘सौगात-ए-मोदी’ पर कसा तंज, कहा- मुसलमानों को ईदी की खैरात नहीं…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें