कुंदन कुमार/पटना: जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड का गठन एवं मिथिलांचल-कोसी परियोजना के निर्माण को लेकर कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद बिहार आई थी और बिहार के विकास और बिहार के लोगों को देखकर प्रभावित हुई थी. इस बजट से हमारी सरकार और बिहार के लोगों को बहुत सारी उम्मीदें हैं. शाम होते-होते बिहार को बहुत कुछ मिलने वाला है, जो नीतीश कुमार चाहते हैं.
‘नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं’
बिहार के विकास दुगुनी तिगुनी हो जाए. इसके लिए इस बजट में बहुत सारी चीज मिलेंगी. मखाना बोर्ड का गठन हुआ. कोसी परियोजना और तीन-तीन एयरपोर्ट बिहार को दिया गया. किसानों के लिए कई घोषणाएं होनी है और हुई है. इस बजट से बिहार को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है. बिहार की 13 करोड़ जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हैं. नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने व्यावहारिक तरीके से सभी चीजों को पेशकर केंद्र सरकार से बजट में अपना हिस्सा लिया है.
‘विरोध करने से कुछ नहीं होगा’
केंद्रीय बजट को लेकर विपक्ष के द्वारा विरोध करने पर कहा कि विपक्ष यह समझ लिया है कि हर चीज में विरोध करना जरूरी है. उन्हें देश के विकास, देश के लोग, किसान, ना ही इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से मतलब है. विपक्ष को मतलब से मतलब रह गया है कि कैसे हमारी पार्टी और हमारे परिवार का विकास हो. पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है. जिस दिन यूनियन बजट होता है. उसका विरोध होता है. यूनियन बजट सबका होता है. मुझे लगता है, यह गलत है. विपक्ष को लगता है कि यह चीज सही नहीं है. उस चीज पर बात करनी चाहिए, विरोध करने से कुछ नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान, महाकुंभ में मृत बिहारियों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें