JDU MP Devesh Chandra Thakur: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने मुसलमानों (Muslims) और यादवों (Yadavas) को लेकर अजीब और विवादित बयान दिया है। नवनिर्वाचित JDU सांसद नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा हैं कि मुसलमानों और यादवों ने हमें वोट नहीं दिया है। लिहाजा इन दोनों का मैं काम नहीं करूंगा। आप लोग मेरे पास आइए, लेकिन चाय नाश्ता कीजिए और चलते बनिए। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Unnatural SEX: वो उसे बिस्तर पर ले जाता नहीं मानती तो बेल्ट से पीटता, मुक्के मारता और फिर….? पढ़िए लिव-इन पार्टनर की टॉर्चर करने वाली ये हैरतअंगेज कहानी

जेडीयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान कहा कि मुसलमान और यादवों का कोई काम नहीं करेंगे। ठाकुर ने खुले मंच से कहा कि 22 साल से राजनीति में सक्रिय होने के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा काम यादव और मुस्लिम समाज का किया, लेकिन चुनाव में इन लोगों ने बिना किसी कारण के उन्हें वोट नहीं किया।

Darshan Thoogudeepa: एक्टर दर्शन थुगुदीपा ने अपने ‘जबरा फैन’ को दी थी रूंह कंपा देने वाली मौत, इलेक्ट्रिक शॉक दिया, जीभ काटी, पूरे शरीर की अनगिनत हड्डियां तोड़ी… पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

जेडीयू सांसद ने कहा कि अगर आगे इस समाज के लोग काम करने आते हैं तो चाय नाश्ता जरूर कराएंगे लेकिन उनका काम नहीं करेंगे। जिनको आना है आये चाय नाश्ता करें और जाये,मदद की उम्मीद नहीं करें। सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। देवेश चंद्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के सभापति भी हैं।

ये तो हद हो गई… Air India की इंटरनेशनल फ्लाइट के खाने में मिला ब्लेड, कंपनी ने मांगी माफी

एनडीए के वोटों का हुआ चीरहरण
देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि एनडीए के वोटों में से कितना चीरहरण हुआ है। इसका कोई भी उचित कारण नहीं है। सुरी और कलवार समाज का आधा से अधिक वोट कट गया, क्या कारण है बताइए? कुशवाहा समाज का वोट अचानक कट गया। यह सब तो एनडीए का वोट था। आखिर क्यों कट गया। कुशवाहा समाज के लोग केवल इसलिए खुश हो गए कि लालू प्रसाद ने इस समाज के सात लोगों को टिकट दे दिया था।

Kanchanjunga Express Accident: डिब्बे के ऊपर डिब्बा और हवा में लटकी बोगियां, कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की देखें भयावह तस्वीरें

देवेशचंद्र ठाकुर ने  आगे कहा कि अगर कह दूं कि कुशवाहा समाज के लोग अपना काम कराने के लिए लालू प्रसाद के सात कुशवाहा उम्मीदवारों के पास जाएं तो कैसा लगेगा। देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि मेरे पास एक मुस्लिम समाज के शख्स कुछ काम कराने के लिए आए थे, लेकिन हमने स्पष्ट कह दिया कि आप पहली बार आये हैं। इसलिए मैं कुछ ज्यादा नहीं कहूंगा, वरना मैं छोड़ता नहीं हूं। आपने वोट तो लालटेन को दिया होगा, तो उस शख्स ने कबूल भी कर लिया।

Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर बड़ी खबर, क्या योजना में बदलाव करने जा रही मोदी सरकार? Lalluram.com पर जानें इसकी सच्चाई

‘चाय नाश्ता कीजिए और चलते बनिए’
उसके जवाब में श्री ठाकुर ने कहा कि आए हैं तो चाय नाश्ता कीजिए और चलते बनिए। आपका काम नहीं करेंगे। जब तीर में आपको नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखा तो मैं क्यों नहीं आपके चेहरे में लालटेन या लालूजी का चेहरा देखूं और आपका काम क्यों करूं? यादव और मुसलमानों का मेरे दरवाजे पर स्वागत है, आएं बैठे और चाय नाश्ता करे लेकिन काम की बात नहीं करें, उनका काम मैं नहीं करूंगा।

जज साहब! पत्नी देर से उठती, खाना नहीं बनाती…मुझे तलाक चाहिए, फिर कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उसे सुनकर NSG इंस्पेक्टर पति के होश उड़ गए

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H