कुंदन कुमार/पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग तेज हो गई है। जदयू कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन पोस्टरों में निशांत कुमार की तस्वीर के साथ यह संदेश लिखा गया है –
“नववर्ष की नई सौगात, नीतीश सेवक मांगे निशांत”।

पहले भी उठ चुकी है मांगे

यह पहली बार नहीं है जब कार्यकर्ताओं ने यह मांग उठाई हो। इससे पहले भी कई मौके पर जदयू कार्यकर्ता निशांत कुमार को पार्टी की अगली पीढ़ी का नेतृत्व सौंपने की बात कर चुके हैं। ताजा पोस्टरों में लिखा गया है –
“चाचा जी के हाथों में अपना सुरक्षित बिहार, अब पार्टी की अगली जनरेशन का भविष्य संवारें – भाई निशांत कुमार।”
कार्यकर्ताओं का मानना है कि नीतीश कुमार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए निशांत कुमार को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

चुनावी अटकलों ने बढ़ाई हलचल

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इन पोस्टरों ने राजनीतिक हलचल और अटकलें तेज कर दी हैं। हालांकि, अब तक पार्टी या निशांत कुमार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कार्यकर्ताओं की सक्रियता से यह साफ है कि जदयू में नेतृत्व के भविष्य को लेकर चर्चा एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है।