संजय विश्वकर्मा, उमरिया। ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर 40 हजार रिश्वत लेते जेई को रीवा लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर जेई साहब ग्रामीणों से रिश्वत की डिमांड की थी। वहीं दूसरे मामले में अतिक्रमण नहीं हटाने के नाम पर 50 हजार घूस लेने वाले बाबू और आरआई को उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सस्पेंड कर दिया है। जांच के बाद तहसीलदार पर भी कार्रवाई होगी। क्योंकि ये सारा खेल तहसीलदार रमेश रावत की शह पर खेला जा रहा था।
लोकायुक्त रीवा ने इंदवार जेई कमलेश त्रिपाठी (कनिष्ठ यंत्री) पिता शिवप्रसाद त्रिपाठी को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर जेई नवे 40 हजार रुपए की डिमांड की थी। विनीत पिता रामदीन कुशवाहा की शिकायत पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। शिकायत के बाद रीवा लोकायुक्त ने गुरुवार सुबह 9:30 पर आरोपी जेई के किराए के मकान में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम ने दबिश दी। आरोपी जेई को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इधर उमरिया जिले में राजा साहब के नाम से मशहूर तहसीलदार रमेश रावत की सह पर आरआई और बाबू को रिश्वत लेना महंगा पड़ गया। दरअसल पूरा मसला जिलामुख्यालय की एक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण से जुड़ा हुआ है। जिस पर बुल्डोजर की नोक पर सौदेबाजी का खेल खेला गया।
इसे भी पढ़ेः एसपी ने प्रेमी जोड़े को मिलाया, अपने ऑफिस में कराई शादी, बोले- आप लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी
कार्रवाई को टालने तहसीलदार रमेश रावत की सह पर राजस्व निरीक्षक बीआर प्रजापति और बाबू शेख इरसाद ने अतिक्रमणकारी से पचास हजार रुपए का सौदा किया। लेकिन मामला रफा दफा होने की वजाय बढ़ती डिमांड से सिर के ऊपर चला गया और शिकायत कलेक्टर तक पंहुच गई। इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए बड़े साहब ने आर आई और बाबू को तत्काल निलंबित कर दिया, अब बारी राजा साहब की है, जिस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी कोई भी हो कार्रवाई होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक