लखनऊ. अमेठी उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर अनुपम त्रिपाठी को निलंबित कर दिय गया. यह कार्रवाई बिजली कनेक्शन के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में की गई है. ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने मध्यांचल विद्युत निगम के एमडी से पूरे प्रकरण की जांच कर आरोपी जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

जानकारी के अनुसार गोसाईगंज निवासी विनय कुमार ने 18 जून 2023 को अमेठी उपकेंद्र में दो किलोवाट लोड कनेक्शन के लिए आवेदन किया. जिस पर जूनियर इंजीनियर अनुपम त्रिपाठी ने 1.22 लाख रुपए का एस्टीमेट बना दिया. जब विनय ने एस्टीमेट की धनराशि अधिक होने की बात कही, लेकिन जेई ने एस्टीमेट की धनराशि जमा किए बगैर कनेक्शन देने से मना कर दिया. जिसके बाद विनय ने 20 अगस्त 2023 को बिजली कनेक्शन के लिए फिर आवेदन किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद 08 सितम्बर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की. जिसके बाद 12 सितम्बर को जूनियर इंजीनियर ने फोन पर आवेदक से 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी, लेकिन विनय ने पैसा न होने का हवाला दिया.

इसे भी पढ़ें – रिश्ते शर्मसार : बाप ने नाबालिग बेटी से डेढ़ साल तक किया रेप, मोबाइल में मिले कई अश्लील Video, मां को को पता चला तो खिसक गई पैरों तले जमीन

हालांकि जूनियर इंजीनियर ने बाद में 15 हजार रुपए लेकर कनेक्शन देने की बात फाइनल कर ली. इसके बावजूद कनेक्शन नहीं हुआ. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल कर दिया. ऑडियो वायरल होते ही ऊर्जामंत्री एके शर्मा ने तुरंत मध्यांचल विद्युत निगम के एमडी भवानी सिंह से आरोपी जूनियर इंजीनियर को निलंबित करने और पूरे प्रकरण की जांच कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सर्किल-चार के अधीक्षण अभियंता रामप्रीत प्रसाद ने आरोपी जूनियर इंजीनियर को कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड-नवम से संबंद्ध किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक