रायपुर. देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी और दूसरे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई एडवांस 2018 के नतीजे आज घोषित कर दिए गए. जिसमेंं राजधानी के प्रयास विद्यालय के तीन छात्रों ने क्वालीफाई किया है. इसमें सबसे ज्यादा अरुण चौधरी ने 104 अंक प्राप्त किए और 502 वां रैंक प्राप्त किया है. साथ ही राहुल कुमार ने 523 वां रैंक प्राप्त किया है.बता दें कि इस वर्ष जेईई एडवांस में रायपुर के प्रयास विद्यालय समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से संचालित होने वाले प्रयास विद्यालय के कुल 112 छात्र-छात्राओं ने जेईई की परीक्षा दी थीं.
ये भी पढ़ें- BREAKING- शिक्षाकर्मियों को रमन का सबसे बड़ा तोहफा, संविलियन का किया ऐलान, जल्द ही कैबिनेट में लगेगी मुहर
ये भी पढ़ें- देखिए तस्वीरें : संविलियन की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे शिक्षाकर्मी, इस तरीके से मनाया राजधानी में जश्न…
आपको बता दें कि कि प्रयास विद्यालय एक आवासीय विद्दालय है. जहां नक्सल प्रभावित छेत्र के ही बच्चों का चयन किया जाता है और जेईई,नीट की निशुल्क तैयारी करवाई जाती है. इसके अतिरिक्त प्रयास में प्रवेश उन्हीं को दिया जाता है जिनके 10वीं में 50 फीसदी या उससे अधिक अंक हों. इसके बाद उनका प्रवेश टेस्ट होता है. टेस्ट में पास होने के बाद उन्हें एकेडमी तैयारी करवाता है.प्रयास रायपुर के गुढ़ियारी में स्थित है जो मुख्यमंत्री मंडल बाल सुरक्षा योजना” के तहत 2010 से लगातार दुर्ग,बिलासपुर, बस्तर,अंबिकापुर में संचालित किया जा रहा है.
ज्ञात हो इससे पहले भी प्रयास के छात्र जेईई में बाजी मारकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर चुके हैं.गौरतलब है कि ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई एडवांस्ड 2018 के नतीजे आज सुबह ही घोषित किए गए थे. जिसमें पंचकुला के प्रणव गोयल ने देश में टॉप किया. उन्हें 360 में से 337 अंक मिले हैं. वहीं भिलाई के निमय गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक में 48 रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ में टॉप किया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेब साइट http://jeeadv.ac.in में परिणाम देख सकते हैं.
इसे भी पढ़िए- JEE एडवांस के नतीजे घोषित, पंचकुला के प्रणव गोयल ने किया टॉप, देखिए टॉपर्स की लिस्ट
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ की सरकार ने आपसे जो वादा किया था, वो पूरा किया – सीएम रमन सिंह