JEE Aspirant Suicide News : आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. चार दिन से लापता 17 वर्षीय छात्र अंश श्रीवास्तव की लाश आखिरकार इंद्रावती नदी के नए पुल के पास बरामद कर ली गई. एसडीआरएफ की टीम पिछले चार दिनों से नावों और अन्य संसाधनों की मदद से युवक की तलाश में जुटी थी. सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान शव को नदी से बाहर निकाला गया. मृतक अंश श्रीवास्तव जगदलपुर के सन सिटी कॉलोनी में अपने नानी के घर रहकर जेईई परीक्षा (JEE Aspirant Suicide News) की तैयारी कर रहा था.


परिजनों के मुताबिक, परीक्षा परिणाम के बाद से वह मानसिक रूप से काफी दबाव में था और खुद को असफल मानने लगा था. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें अंश ने अपने माता-पिता और भाई से चैट जीपीटी के माध्यम से माफी मांगते हुए खुद को असफल बताया है. पत्र में यह भी लिखा गया है कि उसने किसी और को अपनी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया और परिजनों से न रोने करने की अपील की है.
परीक्षा में असफलता जीवन की असफलता नहीं
कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है. यह घटना एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के बढ़ते दबाव और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े करती है. विशेषज्ञों का मानना है कि परीक्षा में असफलता जीवन की असफलता नहीं होती, लेकिन समय पर संवाद और भावनात्मक सहयोग न मिलने से हालात गंभीर हो सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


