रायपुर-राज्य शासन द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने JEE Mains परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. राज्य शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत 356 में से 112 छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.

अधिकारियों ने बताया कि प्रयास विद्यालय रायपुर में पढ़ने वाले 90 में से 40 छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं,वही छात्राओं के लिए संचालित प्रयास विद्यालय रायपुर में पढ़ने वाली 59 छात्राओं में से 17 को सफलता मिली है.इसी प्रकार प्रयास विद्यालय अंबिकापुर में 51 में से 16 छात्र चयनित हुए हैं.बिलासपुर में संचालित प्रयास विद्यालय में 50 में से 11 छात्र चयनित हुए हैं.दुर्ग में संचालित प्रयास विद्यालय से कुल 65 में 21 छात्र चयनित हुए हैं.इसी प्रकार बस्तर में संचालित प्रयास विद्यालय में 41 में से 7 छात्र चयनित हुए हैं.

शानदार परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. साथ ही अन्य विद्यार्थियों को भी इन से प्रेरणा लेने को कहा है.