रायपुर. जिला प्रशासन नारायणपुर के द्वारा संचालित एजुकेशन हब गरांजी की विशेष कोचिंग संस्थान की छात्रा अनिता कचलाम ने पहले ही प्रयास में अखिल भारतीय स्तर पर इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन्स) में अच्छे अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है. बता दें कि प्रदेश के नारायाणपुर में सुदूर वनांचल जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के 11वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को डाॅक्टर एवं इंजीनियर बनने की पढ़ाई के लिए एजुकेशन हब के नाम से कोचिंग संस्थान संचालित की जा रही है.

इस कोचिंग संस्थान में विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को उनकी रूची के विषय में गहन अध्ययन कराया जाता ह. इसी का परिणाम है कि सुदूर वनांचल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायाणपुर जिले से अनुसूचित जनजाति की छात्रा का अपने पहले ही प्रयास में जेईई मेन्स परीक्षा पास करना अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.