बलरामपुर। चंगोरा में जैविक किसान मेला में मे कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि जल्द ही यहां राइस मिल खोला जाएगा. जिसके बाद समिति बनाकर सही कीमत पर पूरा चावल राइस मिल में खपाया जाएगा. 15 नवंबर से राइस मिल शुरु हो जाएगी. यहां तैयार चावल को थोक के भाव में बेचने के लिए रायपुर ले जाया जाएगा. जिससे किसानों को फसल का सही दाम मिल पाएगा.

उन्होंने कहा कि चांगरो के नाशपाती का अच्छा मिठास है और यह बड़े साईज का होता है. इस लिये नाशपाती उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये चांगरो के 7 एकड़ एवं अय्यारी ग्राम के 40 हेक्टेयर खाली पड़े शासकीय जमीन पर नाशपाती का पौधा लगाया गया है. आने वाले समय में नाशपाती पंचायत की सम्पति होगी.

कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों को देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम की जानकारी दी और सोलर पम्प के माध्यम से किसानों के खेतों में सिंचाई के लिये लगाये जा रहे पम्प की जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में पशुधन विकास विभाग के गौसेवा के हितग्राहियों को चेक एवं जैविक खेती करने वाले किसानों को आवश्यक दवाई तथा नाशपाती पौधों का वितरण किया गया.