कुमार इंदर, जबलपुर/ शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के तीज त्यौहार पर महिलाओं को लेकर दिए बयान से नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। पटवारी ने महिलाओं को सबसे ज्यादा शराब पीने वाला बताया। बयान के बाद सीएम समेत बीजेपी हमलावर हुई तो वे बैकफुट पर आ गए। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि ‘मैंने नहीं कहा है, मुझे फंसाया जा रहा है।’ वहीं बीजेपी नेता जहां उन पर हमला बोल रहे हैं तो कांग्रेस उनका बचाव करती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: CM डॉ मोहन यादव का जीतू पटवारी पर पलटवार: कहा- कांग्रेस का बहनों को शराबी कहना अपमान, मांगे माफी

जीतू पटवारी ने मारी पलटी! 

महिलाओं के शराब पीने के बयान से बढ़े विवाद के बाद जीतू पटवारी ने पलटी मार दी। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘जो बहनों के साथ शराब से अत्याचार-अनाचार होता है उसकी बात न उठाऊं मैं? मैंने महिलाओं के लिए नहीं कहा। मैंने कहा कि नशे की भावना युवाओं में बढ़ रही है। उसमें पुरुषों का भी प्रतिशत बढ़ रहा है और महिलाओं का भी। क्या मैंने गलत किया?’

यह भी पढ़ें: शराब वाले बयान पर जीतू पटवारी घिरेः BJP प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा- यह महिलाओं की आस्था का अपमान, हिमांशु त्रिवेदी ने भी किया पोस्ट, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कही यह बात

सांसद बोलीं- होश में रहकर बात करें जीतू पटवारी

सांसद और बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नरोलिया ने जीतू पटवारी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा ‘होश में रहकर बात करें जीतू पटवारी। आए दिन कांग्रेस के नेता महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।कांग्रेस की मानसिकता शुरू से महिला विरोधी है। चार-पांच दिन पहले प्रदेश की लाडली बहनों को लेकर विवादित बयान दिया था। बोरे में भरने की बात तो दूर, आपकी औकात हो तो आप ऐसा करके बताओ। कैसे कहा कि मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब का सेवन करती हैं। मध्य प्रदेश महिला शक्ति का सम्मान और पूजा करने वाला प्रदेश है। मध्य प्रदेश मातृ शक्ति अगर जाग गई तो कांग्रेस को स्वाहा कर देगी। होश में आओ जीतू पटवारी…घटिया भाषा का प्रयोग मत करो। मातृशक्ति अब ईंट से ईंट बजाने तैयार है। जब तक इस पाप का पश्चाताप नहीं करेंगे तब तक आंदोलन होंगे, मातृ शक्ति सड़कों पर उतरेगी।’

यह भी पढ़ें: ‘एमपी की महिलाएं शराबी’: PCC चीफ जीतू पटवारी बोले- MP को यह तमगा हासिल, BJP का तंज- तीज वाले दिन महिलाओं का किया अपमान, नेहा बग्गा बोलीं- नशे में डूबी है उनकी मानसिकता

राहुल गांधी की शह पर बोलते हैं जीतू पटवारी

सांसद और बीजेपी प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार ने कहा कि बिना सबूत के पटवारी का बयान प्रदेश की सभी माताओं बहनों का अपमान है। वह राहुल गांधी की शह पर बोलते हैं। महिला शक्ति त्यौहार के दिन अपमान करने वाले जीतू को माफ नहीं करेगी। कांग्रेस ने आज बार फिर साबित किया कि वो महिला विरोधी है। 

यह भी पढ़ें: Mohan Cabinet Decision: उज्जैन से पीथमपुर तक चलेगी मेट्रो, 610 नए पदों की स्वीकृति, इन अहम फैसलों पर भी लगी मुहर

जीतू पटवारी से माफ़ी की मांग

मंत्री निर्मला भूरिया ने जीतू पटवारी को महिला विरोधी बताते हुए माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं का अपमान किया गया है। यह बेहद निंदनीय है।आज तीज का त्यौहार है, निर्जला व्रत का दिन है। ऐसे मौके पर महिलाओं का अपमान करने वाले जीतू माफी मांगें।

यह भी पढ़ें: भगवान श्री कृष्ण को माखन चोर कहने वाले विधर्मियों को यादव महासभा की चेतावनीः 7 दिन में माफी मांगे अन्यथा समाज करेगा उग्र आंदोलन

 कांग्रेस बोली- इतना हंगामा क्यों?

जीतू पटवारी के बयान पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है। विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘बीजेपी मूर्खों से भारी पार्टी है। अपने पाप को छुपाने के लिए दूसरे के कंधे पर बंदूक चला रही है। शराब वाली रिपोर्ट सरकार ने जारी की। रिपोर्ट जारी की डिपार्टमेंट ने..शराब कौन बेच रहा है सरकार। अगर जीतू पटवारी रिपोर्ट का हवाला देकर बात कर रहे हैं तो उसमें इतना हंगामा क्यों? बीजेपी ने अलीराजपुर और डिंडोरी में शराब बनवाने का काम शुरू किया था। महिलाओं से हेरिटेज लिकर का काम सरकार करवा रही थी और और जीतू पटवारी पर ठीकरा फोड़ते हैं। जो आप कर रहे हैं, उसे पर चर्चा क्यों नहीं करते?’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H