गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर के दौरे पर हैं. पीएम गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल हुए है. प्रधानमंत्री ने गीता प्रेस में प्रदर्शनी का अवलोकन किया. गीता प्रेस में पुस्तकों का विमोचन किया गया. PM मोदी, CM योगी और राज्यपाल ने विमोचन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया.गीता प्रेस की 2 पुस्तकों का विमोचन किया गया.

गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि जहां गीता है, वहां कृष्णा हैं, जहां कृष्णा हैं, वहां करूणा और कर्म हैं. गीता प्रेस संतों की कर्मस्थली रहा है. गीता प्रेस एक संस्था नहीं, बल्कि आस्था का प्रतीक है. गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार भी मिला, जिसकी वह हकदार थी. गीता प्रेस का कार्यालय किसी मंदिर से कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें: गीता प्रेस पहुंचे पीएम मोदी ने किया शिवपुराण का विमोचन, CM योगी बोले- गीता प्रेस का गौरवशादी इतिहास रहा

पीएम मोदी ने कहा कि गोरखपुर में विरासत और विकास का संयोग मौजूद है. गीता प्रेस एक भारत- श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाता है. गीता प्रेस मानवता का प्रकाशन कर रहा है. उन्होंने कहा कि चित्रमय शिवपुराण और नेपाली भाषा में शिव महापुराण का विमोचन का सौभाग्य मिला. अभी रेलवे स्टेशन जाउंगा. जबसे रेलवे स्टेशन की तस्वीर ट्वीट की है तो लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि ऐसा भी विकास हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पर बरसे PM Modi, छत्तीसगढ़ में दिया नया नारा- ‘बदलबो बदलबो ए दारी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो’…

प्रधानमंत्री ने कहा, वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाउंगा. एक समय था जब नेता चिट्ठी लिखा करते थे कि ट्रेन का हालट बना लें आज नेता चिट्ठी लिखकर कहते हैं हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत चलाइए. यह वंदे भारत का क्रेज है. इन सारे आयोजनों के लिए गोरखपुर के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं.

इसे भी पढ़ें: PM MODI LIVE : विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गीताप्रस को सनातन धर्म, भारतीय संस्‍कृत‍ि और धरोहर को संरक्ष‍ित करने वाली जीवंत आस्‍था का केंद्र बताया. पीएम मोदी ने कहा क‍ि गीताप्रेस करोड़ों लोगों के ल‍िए मंदिर से कम नहीं. इसके नाम में भी गीता है काम में भी गीता है. जहां गीता है वहां कृष्‍ण हैं. जहां कृष्‍ण हैं वहां करुणा और कर्म है. ज्ञान का बोध और व‍िज्ञान को शोध भी है.

इसे भी पढ़ें: PM Modi in Chhattisgarh: PM मोदी के संबोधन की कुछ खास बातें…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक