जेट एयरवेज स्टाफ एंड एमप्लाइज एसोसिएशन के मुताबिक पिछले कुछ समय से वेतन नहीं मिलने की वजह से उसे वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा था.

नई दिल्ली. जेट एयरवेज के एक सीनियर टेक्नीशियन ने तनाव की वजह से सुसाइड कर लिया. महाराष्ट्र के पालघर जिले के 45 वर्षीय शैलेश सिंह को कैंसर था और उसने नालासोपाड़ा पूर्व में स्थित अपने चार मंजिली ऊंची इमारत की टैरेस से शुक्रवार दोपहर को कूदकर जान दे दी. जेट एयरवेज स्टाफ एंड एमप्लाइज एसोसिएशन के मुताबिक पिछले कुछ समय से वेतन नहीं मिलने की वजह से उसे वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा था. मृतक शैलेश सिंह की कीमोथेरेपी चल रही थी और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वेतन नहीं मिलने के कारण वह तनाव में था.

जेट एयरवेज स्टाफ एंड एमप्लाइज एसोसिएशन के मुताबिक वित्तीय बदहाली के कारण जेट एयरवेज के ऑपरेशंस बंद होने के बाद से यह सुसाइड का पहला मामला है. मृतक शैलेश सिंह का पुत्र एयरलाइ के ऑपरेशंस डिपॉर्टमेंट में काम कर रहा है. पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ की रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू कर दिया है.