नई दिल्ली. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यूह में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि राजस्थान में बीजेपी की हार से वे चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी इसकी समीक्षा करेगी. इस सिलसिले में पार्टी जल्द ही राजस्थान इकाई से चर्चा करेगी.

बताया जा रहा है कि इस हार के बाद बीजेपी में वसुंधरा विरोधी लॉबी काफी सक्रिय हो गई है. मीडिया में इसे बीजेपी की बजाय वसुंधरा के प्रति नाराज़गी के तौर पर बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक आलाकमान तक ये ख़बर भी पहुंचाई जा चुकी है कि वसुंधरा के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव जीतना असंभव है.  लेकिन कांग्रेस इसे सिर्फ वसुधंरा नहीं पूरी केंद्र की बीजेपी सरकार की बढ़ती अलोकप्रियता बता रही है. ऐसे में पहली बार देश के सबसे कद्दावर बीजेपी नेताओं में शुमार अरुण जेटली का ये बयान आया है

इधर, राजस्थान उपचुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए जब जेटली से सवाल किया गया कि क्या देश का किसान और ग्रामीण क्षेत्र के लोग भारतीय जनता पार्टी से दूर होते दिखाई दे रहा हैं. तो इस पर जेटली ने कहा कि ये तुलना गलत है. गुजरात चुनाव में ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की मजबूती पर जेटली ने कहा कि सौराष्ट्र को छोड़कर गुजरात के बाकी ग्रामीण हिस्सों में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. ऐसे में ग्रामीण और किसानों का बीजेपी से दूर हो जाने की बात कहना सही नहीं है.

हालांकि बजट के दिन ही आए राजस्थान के दो लोकसभा चुनाव और एक विधानसभा चुनाव के नतीजे ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि इन सीटों पर बीजेपी ही काबिज थी.