Bihar Crime: बिहार के दरभंगा जिले में कल बुधवार की रात बदमाशों ने एक ज्वेलरी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज दारू भट्टी निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। मृतक राहुल की उम्र लगभग 25-27 साल बताई जा रही है।

घात लगाए बदमाशों ने मारी गोली

जानकारी के अनुसार, राहुल एपीएम थाना क्षेत्र के बरह्मेत्रा चौक पर ज्वेलरी की दुकान चलाता था। घटना के समय वह रात में अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक, मौके से चार खोखा बरामद किए गए हैं।

घटना दुकान से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर हुई। गोली लगने के बाद बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में राहुल को डीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी- एसपी

एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि छापेमारी शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि राहुल को कितनी गोली लगी थी।

घर में छाया गम का माहौल

मिली जानकारी के अनुसार राहुल की दुकान किराए के मकान में थी और करीब 10 साल से चल रही थी। रोजाना रात लगभग आठ बजे दुकान बंद होती थी। राहुल दो बच्चों का पिता था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और घर में गम का माहौल है।

ये भी पढ़ें- किशनगंज में करोड़ों का विदेशी सोना जब्त, DRI ने जूतों में छिपाकर ला रहे चार तस्करों को पकड़ा