हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में 18 लाख रुपए के सोने के जेवर लूटने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने ट्रेस किया, लेकिन दिल्ली में छापेमारी के दौरान आरोपी फरार हो गए। इंदौर में आरोपियों द्वारा लूट करने के बाद पीछा करते हुए इंदौर पुलिस उज्जैन होते हुए दिल्ली तक पहुंची। दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।  लेकिन दोनों आरोपी रोहित कपूर और सागर उर्फ रिंकू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।  

READ MORE: नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की मौतः बच्ची को ढूंढने रातभर चला रेस्क्यू अभियान, पांच परिवार के सदस्य रविवार को गए थे पिकनिक मनाने

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रोहित कपूर और सागर दिल्ली के लिस्टेड अपराधी हैं। इन पर दिल्ली में 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। रोहित हाल ही में 5 साल की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आया था। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह की विशेष टीम दोनों लुटेरों की तलाश में जुटी है। दिल्ली पुलिस ने इंदौर पुलिस को आरोपियों की पूरी जानकारी दी है जिसमें आरोपियों पर लूट के 35 मामले पहले से ही दर्ज है जिसमें आरोपी रोहित एक लूट के मामले में 5 साल की जेल काटने के बाद बाहर आया और इंदौर जाकर आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। 

READ MORE: दर्दनाक हादसा: कॉलेज बस ने बाइक को कुचला, पिता की मौके पर मौत, बेटी गंभीर घायल

आरोपियों को जानकारी नहीं थी कि इंदौर पुलिस दिल्ली तक पहुंच जाएगी, लेकिन इंदौर पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस करते हुए दिल्ली में भी छापे मार कार्रवाई की। दोनों ही आरोपी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ नहीं रखते हैं। इसके साथ ही दोनों ही आरोपी अपने कपड़े भी लगातार बदलते रहते हैं। ऐसे में इंदौर पुलिस को आरोपियों को ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लूट का माल जब्त करेगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m