हेमंत शर्मा, रायपुर। गंजथाना क्षेत्र में एक घर का ताला बगैर टूटे लाखों रुपये के सोना-चांदी के जेवरात और नगदी पार हो गया। नर्मदापारा निवासी रामचंद्रन गुप्ता ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
जेवरातों की कीमत ढाई लाख और एक लाख रुपए की नगदी चोरी होना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नर्मदापारा में रहने वाले रामचंद्रन गुप्ता एक कमरे के अंदर लोहे के आलमारी में सोना चांदी और एक लाख रुपये नगद रखे हुए थे। इस कमरे में हमेशा ताला लगा रहता था। 20 जनवरी की शाम लगभग 4 बजे रामचंद्रन गुप्ता ने मां का स्वास्थ्य खराब हो जाने पर इलाज हेतु पैसे निकालने के जब आलमारी खोला तो आलमारी में रखे सोना चांदी और नगदी रकम नहीं था। जबकि न तो आलमारी का ताला टूटा था और न ही कमरे का।
इधर इस मामले में गंज थाना प्रभारी विजय यादव का कहना है कि बिना ताला टूटे सोना चांदी और नगदी पार हुआ है। हमे संभावना है कि इस घटना में परिवार का ही कोई सदस्य शामिल होगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।