नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रोजगार सहायक अपने-अपने स्तर पर मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में झाबुआ (Jhabua) जिले के रोजगार सहायकों और लिपिक कर्मचारियों संघ के संयुक्त मोर्चे ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को मोर्चा खोला दिया। अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए रोजगार सहायक झाबुआ कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए दिनभर डटे रहे। रोजगार सहायकों के धरने की वजह से जिले भर की ग्राम पंचायतों में कार्य भी प्रभावित रहा।

कूनो नेशनल पार्क का चीता ‘पवन’ मवेशियों को बना रहा निवाला: गाय के बछड़े और बकरी का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

कर्मचारी लिपिक वर्ग संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांगो के संबद्ध में ज्ञापन दिया। साथ ही सैकंडों रोजगार सहायकों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया और धरने पर बैठे रहे।

बता दें कि मनरेगा के कार्य ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के माध्यम से संपन्न होते हैं। आज सगठन के जिलाअध्यक्ष भारत सिंह राठोड़ के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। साथ निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन और अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी।

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, ऊंची लपटों ने घर को भी लिया चपेट में, देखें VIDEO  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus