नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मेघनगर–सजेली क्षेत्र में सामने आए सनसनीखेज गोहत्या (गोकशी) मामले के उजागर होने के बाद झाबुआ जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।  प्रशासन ने जिले में मांस विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

संस्कृति मंत्री के प्रभार वाले जिले में ‘लव जिहाद’ सबसे ज्यादा! तेजी से बढ़ा ग्राफ, एक साल में सामने आये इतने मामले

इसी कड़ी में शहर में अवैध रूप से मांस बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाए गए। जिसके बाद मास बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। साथ ही, खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मांस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं प्रतिबंधित मांस की बिक्री तो नहीं हो रही।

MP में थम नहीं रहा सड़क हादसों का सिलसिला: सागर में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, दो युवकों ने तोड़ा दम

गोहत्या मामले के बाद जिलेभर में निगरानी बढ़ा दी गई है। खाद्य अधिकारी राहुल अलावा ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के दौरान 8 से 10 दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जहां किसी के पास भी फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं था। उन सभी दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। साथ ही जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H