Jhansi Medical College fire incident. मेडिकल कॉलेज के निक्कू वॉर्ड में हुए अग्निकांड के बाद सबसे पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे. उनके आगमन के पहले वहां सड़कों पर चूना डाला जा रहा था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. चूना डालने को लेकर खुद डिप्टी सीएम ने इसकी निंदा करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद अब चूना डालने वाले दो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.
मेडिकल कॉलिज के प्रिंसिपल डॉ. नरेन्द्र सिंह सेंगर के मुताबिक चूना डालने के मामले में हाउसकीपिंग कंपनी के दो कर्मचारियों की पहचान राजा और सचिन के रूप में की गई है. ये दोनों बिना निर्देश के सड़क के दोनों ओर चूना डाल रहे थे. इन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर कंपनी को सूचित कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : बेशर्मी की हद है! उधर शिशुओं की मौत हुई है, इधर व्यवस्था छोड़ आवभगत में लगा प्रशासन, डिप्टी सीएम के आने से पहले सड़क पर डाला गया चूना
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था वीडियो
दरअसल, झांसी मेडिकल कॉलेज के नीकू वार्ड में 16 नवंबर की रात आग लगने का मामला सामने आया था. इस भीषण हादसे में 10 से ज्यादा नवजातों की जान चली गई थी. हालांकि अब ये आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है. 16 नवंबर को घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को झांसी रवाना किया था. इधर उनके आने से पहले अस्पताल की सड़क पर चूने से मार्किंग की जा रही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
इसे भी पढ़ें : न चूना छिड़कें, न कार्पेट बिछाए न फूल दें… झांसी में हुई भारी फजीहत के बाद डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश
ना चूना छिड़कें, ना कार्पेट बिछाएं…
इस वीडियो के सामने आने से डिप्टी सीएम की भारी फजीहत हुई थी. जिसके बाद 19 नवंबर को उन्होंने वीआईपी कल्चर को लेकर एक आदेश जारी किया था. जिसमें उन्होंने किसी भी दौरे पर स्वागत की परंपरा को खत्म करने की बात कही थी. उपमुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा था कि मेरे भ्रमण के दौरान न चूना छिड़कें, न कार्पेट बिछाएं और न ही फूल दें. पत्र में उन्होंने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण/चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश किया था कि ये सब करने के बजाय अस्पतालों/संस्थानों की साफ-सफाई, मरीजों की सेवा में ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक