झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में लगातार हो रही हत्या और गोलीबारी की आपराधिक घटनाओं में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने इसका खुलासा किया है. दरअसल, आतंक को पनाह देने वाले मुल्क पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मोगा (पंजाब) के रास्ते हथियार रांची पहुंचा जा रहे थे. उन्हीं हथियार से रांची सहित राज्य के अन्य स्थानों पर बड़े-बड़े कारोबारियों, पूंजीपतियों एवं व्यवसायियों में दहशत फैलाकर रंगदारी और वसूली की जा रही थी.

कैसे हुआ खुलासा ?

दरअसल रांची पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा सहित कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें इनामुल हक उर्फ बबलू खान, रवि आनंद उर्फ सिंघा, मोहम्मद शाहिद उर्फ अफरीदी खान, मोहम्मद सिराज उर्फ मदन और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 पिस्तौल, 7 मैगजीन, 7.65 एमएम की 13 जिंदा गोलियां, एक टाटा सफारी कार, एक आईफोन और 5 एंड्राइड मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

विदेश से चल रहा था गैंग

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और विदेश में बैठ कर अपने गैंग को चला रहे कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिला लिया है. फिलहाल जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा इस खतरनाक गठजोड़ वाले गैंग को संभाल रही थी. हाल के दिनों में राजधानी रांची के राजनेताओं से लेकर कारोबारी से जो भी रंगदारी के कॉल प्रिंस खान के नाम पर किए गए थे वह इसी नए गठजोड़ का ही परिणाम था.

एसपी ने दी अहम जानकारी

रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने कहा कि डोरंडा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों गोलीबारी की घटना हुई थी. इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी ऐसी घटनाओं को ‘कोईलांचल शांति सेना’ नामक संगठन द्वारा अंजाम दी जा रही थीं. कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान एवं सुजीत सिन्हा के द्वारा शहर के व्यापारी और कार्यबारियों को फोन कर रंगदारी के लिए धमकी दी जा रही थी. इस संबंध में विभिन्न स्थानों में शिकायत दर्ज हुई, जिसे लेकर एसएसपी ने एक टीम का गठन किया गया था. तकनीकी पहलुओं और विभिन्न घटनाओं में मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी करते हुए जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा समेत 5 अपराधियों को हथियार और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m