Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand vidhan sabha Chunav)को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। एनडीए (NDA) अलांयस के बीच सीटों को लेकर बंटवारा हो गया है। केंद्रीय मंत्री और झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने रांची के प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग का ऐलान किया है। झारखंड में बीजेपी- 68, आजसू-10, जेडीयू-2 और लोजपा रामविलास 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल भेजने वाले चर्चित अधिकारी समीर वानखेड़े की पॉलिटिक्स में एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव- Sameer Wankhede

केंद्रीय मंत्री और झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “झारखंड में भाजपा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे पर भी सहमति बन गई है और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

हमास के क्रूर चीफ याह्या सिनवार का आखिरी Video आया सामने, मौत से पहले डरा हुआ और ड्रोन पर डंडा फेंकता हुआ दिखा- Yahya Sinwar Death Video

सरमा ने कहा कि चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और आजसू को 10 सीटें दी गई हैं। इस दौरान असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी मौजूद थे।

आपको! शर्म आनी चाहिए जीतनराम मांझी जी… बिहार में शराब से 45 मौत पर केंद्रीय मंत्री की असंवेदनशीलता वाले बोल, कहा- 13-14 करोड़ आबादी है, यहां कुछ ना कुछ होता रहता है- Jitan Ram Manjhi

नीतीश की पार्टी जदयू को जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीट मिली

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीट दी गई है। चिराग पासवान के एलजेपी (रामविलास) को चतरा सीट मिली है।

Hamas–Israel War: हमास-इजराइल युद्ध कल होगा समाप्त, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा ऐलान, याह्या सिनवार को मारने के बाद की घोषणा

आजसू इन 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

1-सिल्ली
2- रामगढ़
3- गोमिया
4- इचागढ़
5- मांडू
6- जुगसलिया
7- डुमरी
8- पाकुड़
9- लोहरदगा
10- मनोहरपुर

2 सीटों पर जेडीयू
1-जमशेदपुर पश्चिम
2- तमाड़

दो चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में कुल मतदाता की संख्या 2,55,18,642 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,29,97,325 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,25,20,910 है. यानी महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है।

Supreme Court On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म की निगरानी के लिए नहीं होगा बोर्ड का गठन, सुप्रीम कोर्ट बोला- सरकार देखेगी

झारखंड विधानसभा में 81 सीटें

झारखंड विधानसभा में 81 सीटें हैं। इनमें 44 अनारक्षित, 28 एसटी और 09 एससी के लिए सुरक्षित सीटें हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार 15 अक्टूबर 2024 तक झारखंड में कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष हैं। इस चुनाव में 11.84 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।​​​

Rail Ticket Reservation New Rule: रेलवे रिजर्वेशन का नियम बदला, अब 120 नहीं इतने दिन पहले शुरू होगी बुकिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H