Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड विधानसभा के सभी 81 सीटों पर मतगणना जारी है. वीआईपी सीटों पर सभी की नजर टिकी हुई. हॉट सीट धनवार विधानसभा में एनडीए बढ़त बनाए हुए है. भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 8720 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि जेएमएम निजामुद्दीन अंसारी पीछे चल रहे हैं.

वैसे तो धनवार विधानसभा सीट पर वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में कुल 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन मुख्य रूप से भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा में मुकाबला है. साल 2000 और 2005 के चुनाव में यहां से बीजेपी के रवींद्र राय चुनाव में विजयी रहे. लेकिन 2009 में निजामुद्दीन अंसारी और 2014 में भाकपा-माले के राजकुमार यादव को जीत मिली. जबकि 2019 में बाबूलाल मरांडी ने जीत हासिल की.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election Result 2024 Live: जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा दास इतने वोटों से चल रहीं आगे, छत्तीसगढ़ से है गहरा नाता

बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य गठन के बाद इस विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 68% वोटिंग हुई. 2019 में 66.4% मतदान हुआ था. इस चुनाव में भाजपा आजसू, जदयू और चिराग पासवान की LJPR के साथ चुनाव लड़ रही है. JMM का कांग्रेस, राजद और माले के साथ गठबंधन है. BJP 68, AJSU 10, JDU 2 और LJP(R) एक सीट पर चुनाव लड़ी है. iNDIA ब्लॉक में JMM 43, कांग्रेस 30, RJD 6 और CPI (ML) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.