Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड विधानसभा के सभी 81 सीटों पर मतगणना जारी है. इंडिया गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि 30 सीटों पर एनडीए बढ़त बनाए हुए है. जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी 21568 मतों से आगे चल रहे हैं. जबकि भाजपा कैंडिडेट सीता सोरेन पीछे चल रही हैं.

बता दें कि सीता सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं. इस बार जामताड़ा में बंपर वोटिंग हुई है. वहां इस बार 76.16 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. इस सीट पर कांग्रेस का लंबे समय से दबदबा रहा है. 1980 में इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने जीत हासिल की थी और वो चार बार यहां से विधायक रहे.

कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. इरफान अंसारी ने 2014 में पहली बार जामताड़ा से जीत हासिल की और वर्ष 2019 के चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल की। इससे पहले उनके पिता फुरकान अंसारी भी जामताड़ा से 4 बार जीत हासिल कर चुके हैं.