Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड विधानसभा के सभी 81 सीटों पर मतगणना जारी है. गांडेय विधानसभा सीट पर तीर-धनुष पर कमल भारी है. यानी सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दूसरे राउंड की गिनती में 12 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी बढ़त बनाए हुए हैं.

इंडिया गठबधंन 50 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनडीए 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि झारखंड में 2024 विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. झारखंड के गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे और इस सीट के चुनावी नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections Result 2024: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दांव पर लगी प्रतिष्ठा, जानिए धनवार सीट में कौन चल रहा आगे

साल 2019 के इलेक्शन पर नजर डालें तो यहां से कुल 13 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के डॉ सरफराज अहमद ने भारतीय जनता पार्टी के जयप्रकाश वर्मा को करारी शिकस्त दी थी. डॉ सरफराज को 65,023 मिले थे तो बीजेपी के प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा को 56,168 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था.