आगर मालवा। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) मध्य प्रदेश के आगर मालवा पहुंचे। जहां उन्होंने नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी के साथ विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना की।
मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंदौर से हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय आगर मालवा पहुंचे। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम यहां से सड़क मार्ग से होते हुए दोपहर करीब एक बजे नलखेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी संग मां बगलामुखी मंदिर के दर्शन-पूजन किए।
सीएम हेमंत सोरेन के आगमन पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाएं की थी। मुख्यमंत्री को प्रोटोकॉल के मुताबिक दर्शन और पूजन कराया गया। सोरेन करीब एक घंटे मंदिर परिसर में रहे। इसके बाद सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय आगर मालवा पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक