राजनांदगांव. पड़ोसी राज्य झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास कल 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के अपने पैतृक ग्राम बोईरडीह (जिला-राजनांदगांव) पहुंचने वाले हैं,जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.रघुवर दास यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम डॉ रमन सिंह रायपुर से दोपहर 12.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.40 बजे बोईरडीह पहुंचेंगे और वहां झारखण्ड के मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। दोनों मुख्यमंत्री वहां साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ. रमन सिंह इस कार्यक्रम के बाद वहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2.55 बजे जयंती स्टेडियम भिलाई नगर पहुंचेंगे और वहां श्री सद्गुरू कबीर धर्मदास साहब वंशावली पंचशताब्दी महोत्सव में शामिल होकर शाम 4.20 बजे रायपुर लौट आएंगे।