Shilpi Neha Tirkey: झारखंड (Jharkhand) की कांग्रेस (Congress) विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बिहार (Bihar) और बिहारियों (Biharis) को लेकर विवादस्पद बयान दिया है। इसके बाद बिहार-झारखंड की राजनीति में घमासान मच गया है। कांग्रेस विधायक के बयान पर बवाल मचा हुआ है। वहीं, इस पर झारखंड बीजेपी (Jharkhand BJP)ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (pratul shahdev) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शिल्पी नेहा ने बिहार के लोगों का अपमान किया है।

3 मौतों के बाद जागी MCD, बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील किए- Delhi IAS Coaching Incident

दरअसल, झारखंड से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों (Bangladeshi Muslim infiltrators) पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी चेंज पूरे झारखंड में हुआ है, रामगढ़ में बिहारी लोग मुखिया बन रहे हैं, लोग इस पर बात क्यों नहीं करते हैं। इसके बाद संथाल के बारे में भी हम बात करेंगे।

Supreme Court: दिल्ली के बाहर एक और सुप्रीम कोर्ट! जानिए किस राज्य में बनेगा ‘रीजनल सुप्रीम न्यायालय’

कांग्रेस विधायक ने कहा कि सबसे ज्यादा वक्त तक तो ये लोग सत्ता में थे। 1985 आधारित डोमिसाइल नीति लाकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी इन्होंने रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट दे दिया। यहां के आदिवासी-मूलवासियों को शहर और आलीशान भवनों से दूर किसी कोने-खोमचे में समेट कर रख दिया गया है।

Tillotama Shome: एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम के साथ दिल्ली में छेड़खानी, बचने के लिए जिस शख्स की मदद ली, उसने भी कार में बैठाने के बाद अपने पैंट की जिप खोलकर….

शिल्पी के बायन पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने एक बेहद ओछा बयान दिया है। उन्होंने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की तुलना बिहार से आकर बसे लोगों से कर दी है। उन्हें समझना चाहिए कि देश के बाहर से जो मुस्लिम घुसपैठिए आए हैं हम उस पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि वो बिहार के लोगों का अपमान करके इस मामले को अलग ही रंग देने का प्रयास कर रही हैं।

नीतीश कुमार ने INDIA अलायंस को पस्त करने को उठाया ऐसा कदम की हर तरफ चर्चा हुई शुरू, जानने के बाद विरोधियों की नींद होगी हराम – Nitish Kumar

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देना चाहिए जवाब

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मैं तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजेश ठाकुर से भी पूछना चाहता हूं कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए और बिहार के लोगों एक समान हैं? यह कैसी तुलना की जा रही है?कांग्रेस को एक बार फिर से स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो बिहार और उत्तर-प्रदेश से आए लोगों को घुसपैठिए की नजरिए से देखती है?कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा ने बेहद शर्मनाक टिप्पणी की है, भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की संसद सदस्यता होगी रद्द! हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H