Jharkhand Election Phase-1 Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Vidhan Sabha Chunav) में पहले चरण के तहत 43 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। राज्य में 950 बूथ ऐसे भी हैं, जहां मतदान का समय शाम 4 बजे तक के लिए ही होगा। पहले चरण में पूर्व सीएम संपई सोरेन समेत कुल 683 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। पहले चरण में 1.37 करोड़ वोटर्स अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।

‘इस्लाम अपनाने को तैयार थे बीआर आंबेडकर…’, कांग्रेस नेता के दावे के बाद मचा बवाल- Bhimrao Ambedkar 

फर्स्ट फेज में पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) सहित उनका बेटा बाबूलाल सोरेन (Babu lal Soren), पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा (Geeta Koda), रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू (purnima sahu) चुनाव लड़ रही हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले फेज में 43 महिला उम्मीदवार हैं। खास बात है कि राज्य की 28 आदिवासी रिजर्व सीटों में से 20 सीटों पर इसी चरण में चुनाव हो रहा है। इसमें महिला वोटर ज्यादा हैं।

‘…तो पाकिस्तान लाहौर नहीं लखनऊ तक होता, एहसान मानिए मुसलमानों कि…’, पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब का भड़काऊ बयान- Mohammad Adeeb 

पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील

झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा,’झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!’

फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, देखें VIDEO- BJP Leader Kicks Man

 चंपई सोरेन सबसे हॉट कैंडिडेट

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ झामुमो के गणेश महली हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भाजपा के टिकट पर जगन्नाथपुर से कांग्रेस के सोना राम सिंकू के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर उरांव लोहरदगा से आजसू पार्टी की शांति भगत के खिलाफ मैदान में हैं।

बड़ी खबरः फिर चेक किया उद्धव ठाकरे का बैग और हेलिकॉप्टर, कल भी हुई थी जांच, भड़की शिवसेना ने दे दिया बीजेपी को अल्टीमेटम- Uddhav Thackeray

पहले चरण में इन सीटों पर हो रहा मतदान

पहले चरण में इन 43 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. इनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर. शामिल हैं।

गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, फर्जी पत्रकार बनकर पहुंचे यूपी के शख्स ने किया हंगामा- Amit Shah Security Lapse

पहले चरण में किस दल ने उतारे कितने उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 23 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जबकि उसके सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने क्रमशः 17 और 5 उम्मीदवार खड़े किए हैं। विपक्षी दल भाजपा ने 36 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जबकि जनता दल यूनाइटेड (JDU) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने क्रमशः 2 और 7 उम्मीदवार खड़े किए हैं।

‘बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय आ गया…’, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के विवादित बयान से मचा कोहराम

पिछली बार 43 में से 29 सीटों पर जीता था INDIA

पहले चरण के चुनाव में जिन 43 सीटों पर वोटिंग होनी है, वहां पिछले चुनाव परिणाम को देखा जाए ताे यूपीए (वर्तमान में इंडिया) ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि, एनडीए (उस वक्त भाजपा-आजसू में गठबंधन नहीं था) 14 सीटों पर ही रुक गया था। दूसरे चरण में जिन 38 सीटों पर चुनाव होना है, वहां पिछले चुनाव में यूपीए ने 22 सीटें जीती थी। इसके विपरीत एनडीए 14 सीटों पर ही सिमट गई थी।

फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, देखें VIDEO- BJP Leader Kicks Man

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H