Jharkhand Election Result 2024 Live: झारखंड विधानसभा के सभी 81 सीटों पर मतगणना जारी है. सूबे की जमशेदपुर पूर्वी हॉट सीट है. इस सीट से पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास 10833 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस से डॉक्टर अजय कुमार पीछे चल रहे हैं.

इस सीट पर पहले चरण में लोगों ने जमकर मतदान किया था और 13 नवंबर को वोट डाले गए थे. बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी सीट से रघुवर दास पांच पर चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें निर्दलीय सरयू राय ने पराजित किया था.

इसे भी पढ़ें- Election 2024 Results: ‘झारखंड भी जीतेंगे, महाराष्ट्र भी जीतेंगे’, गिरिराज सिंह ने लालू यादव को लेकर भी कही बड़ी बात

इसके बाद पार्टी ने उन्हें झारखंड से दूर रखने के लिए ओडिशा का राज्यपाल बनाया. लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को चुनाव मैदान में उतारा. पूर्णिमा दास मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं और पूर्व में लल्लूराम डॉट कॉम में भी काम कर चुकी हैं.

इस चुनाव में भाजपा आजसू, जदयू और चिराग पासवान की LJPR के साथ चुनाव लड़ रही है. JMM का कांग्रेस, राजद और माले के साथ गठबंधन है. BJP 68, AJSU 10, JDU 2 और LJP(R) एक सीट पर चुनाव लड़ी है. iNDIA ब्लॉक में JMM 43, कांग्रेस 30, RJD 6 और CPI (ML) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.