Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव की सभी 81 सीटों पर मतगणना जारी है. सरायकेला विधानसभा सीट चर्चित सीटों में एक है. इस सीट पर पहले चरण में चुनाव (13 नवंबर) मतदान हुआ था. इस पर सभी पार्टियों को प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया था. आज जनता किसे अपना आर्शीवाद दे ही. उसका फैसला आज हो जाएगा.
बता दें कि भाजपा ने सरायकेला विधानसभा सीट से कोल्हान टाइगर यानी पूर्व सीएम चंपई सोरेन को टिकट दिया है. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गणेश महली को चुनावी दंगल में उतारा है. वैसे तो यह कोल्हान चंपाई सोरेन का गढ़ माना जाता है. चंपाई सोरेन लगातार इस सीट से 1991 से जीत दर्ज करते हुए आए हैं. साल 2000 में वह बीजेपी के उम्मीदवार से हार गए थे.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand Election Result Live: एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांट की टक्कर, जानिए कौन कितने सीटों पर चल रहा आगे
2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के चंपई सोरेन ने 1,10,249 वोटों के साथ सीट जीती थी. उन्होंने कुल वोट शेयर का लगभग 46.5 फीसदी हासिल किया था. वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प रहा था. सरायकेला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन को जीत मिली थी. न्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गणेश महली पर जीत दर्ज की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें