झारखंड के धनबाद से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. कुछ लोगों ने बीच सड़क पर एक दलित महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट कर डाली. बच्ची को गालियां दीं, बाल पकड़कर घसीटा. महिला को भी अधमरा होने तक पीटते रहे. वह आस-पास लोगों से गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने ना उसकी बात सुनी और ना कोई मदद करने के लिए आया. यह सब नाबालिग बेटी सहन नहीं कर पाई और घर आकर जानलेवा कदम उठा लिया. घटना रामकनाली ओपी क्षेत्र का है. जहां बीच सड़क पर एक दलित महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ की गई बर्बरता आखिरकार एक मासूम की जान ले गई. अब बदहवास मां न्याय के लिए पुलिस के चक्कर काट रही है. मृतका की पहचान सलोनी कुमारी के रूप में हुई है.
मेरी बेटी ने कोई गुनाह नहीं किया था. उसे बीच सड़क पर गालियां दी गईं, बाल पकड़कर घसीटा गया. हम मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन कोई नहीं आया. पुलिस भी नहीं आई.’ ये शब्द उस महिला के हैं, जिसकी नाबालिग बेटी ने सड़क पर मारपीट से आहत होकर जानलेवा कदम उठा लिया. महिला न्याय की गुहार लगा रही है. इस घटना से आहत किशोरी ने घर पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मां आरती देवी ने चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रामकनाली ओपी में लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है. मां का आरोप है कि पुराना विवाद इस हिंसा की वजह बना. पहले से चली आ रही रंजिश के चलते आरोपियों ने 1 जनवरी को बीच सड़क पर आरती देवी और उनकी बेटी को घेर लिया. घटना से टूट चुकी सलोनी घर पहुंचते ही गुमसुम हो गई. मां को क्या पता था कि बेटी के मन में ऐसा तूफान चल रहा है. कुछ ही देर बाद सलोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेटी की मौत के बाद आरती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना स्थल रामकनाली ओपी के ठीक सामने था. दलित महिला आरती देवी अपनी बेटी सलोनी कुमारी के साथ अपने मायके लोयाबाद जा रही थीं, तभी रामकनाली ओपी के सामने ही दोनों के साथ गाली-गलौज शुरू हो गई. देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया. आरोप है कि सलोनी के बाल पकड़कर उसे सड़क पर घसीटा गया, मां-बेटी को सरेआम पीटा गया और अपमानित किया गया. राह चलते लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


