Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है. वहीं झारखंड में आज पहले चरण का मतदान जारी है. झारखंड के 4 सीटों पर 64 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. दोपहर 3 बजे तक चारों लोकसभा सीटों में 56.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. इन चार लोकसभा सीटों के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में हैं.

झारखंड की चार लोकसभा सीटों खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू में 7,595 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 6956 और शहरी क्षेत्रों में 639 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चारों लोकसभा सीटों में कुल 64 लाख 58 हजार 36 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. इन सीटों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और शाम 5 बजे तक चलेगा.