टुकेश्वर लोधी, आरंग। झारखंड के कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने आरंग विकासखंड के ग्राम बैहार स्थित आदर्श गौठान का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने गौठान से निर्मित होने वाले उत्पादों का अवलोकन किया. मंत्री बादल पत्रलेख ने गौठान में कार्य करने वाले ग्रामीणों से भी बातचीत की. उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी की जमकर तारीफ की.
दरअसल, झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख अपने निजी प्रवास पर भिलाई गए थे. वापस आते वक्त वे रायपुर जिला पंचायत सीईओ गौरव कुमार सिंह के साथ ग्राम खुटेरी में प्रदेशभर में आज से शुरू हुए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ करने पहुंच गए. इसके बाद मंत्री पत्रलेख बैहार स्थित आदर्श गौठान पहुंचे.
गौठान को देखने के बाद मंत्री ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बढ़िया कार्य कर रही है. कृषि क्षेत्र में नए नए प्रयोग से छत्तीसगढ़ सरकार की पूरे देश में चर्चा हो रही है. कृषि के लिए जिस मॉडल को छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनाया है उसे देखना और निरीक्षण करना अच्छा अनुभव है.
पहले जब कृषि के बारे में बात होती थी तो पंजाब और हरियाणा का नाम आता था लेकिन अब पूरे देश मे छत्तीसगढ़ का भी नाम आता है. यहां की प्रदेश सरकार में कार्य को करने की जिद और कर दिखाने की जिद है उसका झारखंड सरकार जरूर अनुसरण करेगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की विभिन्न योजनाओं को झारखंड सरकार भी अपनाएगी और छत्तीसगढ़ की तरह प्रगति करेगी.
इस दौरान आरंग एसडीएम विनायक शर्मा, तहसीलदार नरेंद्र बंजारा, जनपद पंचायत सीईओ किरण कौशिक, जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, जनपद सदस्य वतन चन्द्राकर, बैहार सरपंच गीता साहू, उपसरपंच नन्दकुमार यादव, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.