Cyber ​​fraud: देशभर में साइबर ठगी को अंजाम देकर 10 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की साइबर सेल (Cyber ​​Cell) ने जामताड़ा गिरोह (Jamtara Gang) के मास्टरमाइंड सहित 6 सदस्य को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 मोबाइल फोन भी बरामद किया जिनमें करीब ढाई लाख मैसेज मिले है. आरोपी एक एपीके फाइल (APK File) भेज कर ठगी को अंजाम देते थे. एपीके फाइल में क्लिक करते ही लोगों के बैंक डिटेल आरोपियों को आसानी से मिल जाता था. इस गिरोह ने देशभर में करीब 415 साइबर अपराध (Cyber ​​crime) को अंजाम दिया था.

Maha Kumbh: गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी क्या? अमित शाह के महाकुंभ स्नान पर खरगे का विवादित तंज, कहा- मोदी-शाह ने इतना पाप किया है कि 100 जन्म तक स्वर्ग में नहीं मिलेगा

इन साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए साइबर पुलिस और झारखंड सीआईडी तकनीकी सहायता टीम ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है. ठगी के लिए ये अपराधी पीएम किसान योजना एपीके, पीएम फसल बीमा योजना एपीके, कई बैंकों के एपीके व एनपीसीआई इंटरनेशनल आदि के नाम से फर्जी मोबाइल एपीके बनाकर लोगों के मोबाइल नंबरों पर विभिन्न सोशल साइट्स पर डालकर ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों ने देश भर में करीब 415 साइबर अपराध को अंजाम दिया है. इसमें उन्होंने 10 करोड़ की राशि की ठगी की है. 

YS Jagan Mohan Reddy: आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ठुकराई ट्रायल ट्रांसफर करने की मांग

जामताड़ा के एसपी डॉ. एहतेशाम बकारीब ने बताया कि साइबर पुलिस ने एक ऐसे नए गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अब बिना ओटीपी भेज ही लोगों के मोबाइल को हैक कर लेता है और साइबर ठगी करते हैं. ऐसे गिरोह जामताड़ा गिरिडीह देवघर धनबाद में सक्रिय है.

Kolkata Airport के फ्लाईओवर से कूदकर युवक ने आत्महत्या की, मणिपुर का रहने वाला था, कुछ दिन पहले ही आया था

एसपी ने बताया कि पकड़े गए नए साइबर अपराधियों के मोबाइल से कुल 2700 लोगों को ढाई लाख मैसेज भेजे गए हैं. साइबर अपराधियों के द्वारा बनाई गई वेबसाइट से व्हाट्सएप ओटीपी, फोनपे लॉगिन ओटीपी, बैंकिंग लेनदेन आदि के करीब ढाई लाख मैसेज मिले हैं, जिसमें कई कई शिकार बन चुके हैं और कई को शिकार बनाने में वो असफल रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सीआईडी तकनीकी की सहायता टीम इस मामले में पूरी गंभीर है और गृह मंत्रालय से सहयोग ले रही है.

Waqf Bill: वक्फ संसोधन विधेयक को JPC की मंजूरी, 14 संशोधन पारित, बजट सत्र में संसद में होगा पेश, विपक्ष को झटका

ये सभी जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर साइबर ठगी को अंजाम देने को जुटे थे. पुलिस के हत्थे चढ़े ये मास्टर माइंड अपराधी गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बांकीकला गांव का महबूब आलम उर्फ डीके बोस, सफाउद्दीन अंसारी, आरिफ अंसारी उर्फ डीके है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m