Jharkhand School Girl Death After Principal Slap: झारखंड के गढ़वा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल की छात्रा की मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है. करीब एक महीने पहले स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रा को सिर्फ इसलिए थप्पड़ मार दिया था क्योंकि वह स्कूल यूनिफॉर्म के जूते की जगह चप्पल पहनकर आई थी. उस थप्पड़ के बाद छात्रा की तबीयत लगातार बिगड़ती गई और मंगलवार, 14 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Also Read This: जम्मू-कश्मीर और झारखंड उपचुनाव 2025: बीजेपी ने खोले पत्ते, तीन सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

Jharkhand School Girl Death After Principal Slap

Jharkhand School Girl Death After Principal Slap

क्या है पूरा मामला? (Jharkhand School Girl Death After Principal Slap)

यह घटना 15 सितंबर की बताई जा रही है. गढ़वा जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा दिव्या कुमारी उस दिन स्कूल यूनिफॉर्म के साथ चप्पल पहनकर आई थी. स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्या द्रौपदी मिंज ने उसे देखते ही गुस्से में आकर डांट दिया. उन्होंने छात्रा को फटकारते हुए कहा कि स्कूल में ‘ड्रेस कोड’ का पालन जरूरी है और चप्पल पहनकर आना नियमों के खिलाफ है.

आरोप है कि इसी दौरान प्रिंसिपल ने गुस्से में छात्रा को थप्पड़ भी मार दिया. उस वक्त तो दिव्या सामान्य दिखी, लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी.

Also Read This: झारखंड में अब शराब के हर एक बोतल की होगी निगरानी, दुकानों में CCTV भी होगा अनिवार्य : बातचीत भी होगी रिकॉर्ड

धीरे-धीरे बिगड़ने लगी हालत (Jharkhand School Girl Death After Principal Slap)

परिजनों के अनुसार, थप्पड़ की घटना के बाद दिव्या बहुत शांत और उदास रहने लगी थी. उसने स्कूल जाना भी कम कर दिया था. परिवार को लगा कि वह सामान्य तनाव में है, लेकिन धीरे-धीरे उसने खाना-पीना छोड़ दिया और बात करना भी बंद कर दिया.

परिवार ने जब देखा कि स्थिति गंभीर हो रही है तो उसे डाल्टनगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां कुछ दिन इलाज चलने के बाद डॉक्टरों ने उसे रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) रेफर कर दिया. वहां एक महीने तक चली जिंदगी की जंग आखिरकार मंगलवार को खत्म हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक, छात्रा गहरे मानसिक तनाव में थी.

Also Read This: Jharkhand: घाटशिला उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कई दिग्गज नेताओं के नाम

प्रदर्शन, सड़क जाम और पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

दिव्या की मौत की खबर मिलते ही गांव में गुस्से का माहौल फैल गया. ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप था कि प्रधानाचार्या द्रौपदी मिंज ने दिव्या को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसकी वजह से उसने जीने की इच्छा खो दी. ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि जब तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया. बरगढ़ थाना पुलिस ने छात्रा के माता-पिता की शिकायत दर्ज कर ली है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. प्रधानाचार्या द्रौपदी मिंज ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.

Also Read This: IG का बेटा बनकर ठगी करने वाला ‘आनंद’ चढ़ा पुलिस के हत्थे : झारखंड-बिहार में अफसरों को बनाता था निशाना ; अब खा रहा जेल की हवा