Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है। झारखंड के साहिबगंज के बरहेट में दो मालगड़ियों की टक्कर (collision of two freight trains) हो गई। हादसा मंगलवार अलसुबह तीन बजे की है। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई है। वहीं सुरक्षा में लगे CISF के 4 जवान घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों मालगाड़ियों के इंजन के चिथड़े उड़ गए। हादसे का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि दो लोगों के शव इंजन में फंसा हुआ है।

Sunita Williams: अंतरिक्ष से लौटने के बाद पहली बार बोलीं सुनीता विलियम्स, स्पेस स्टेशन में 9 महीने फंसे रहने पर तोड़ी चुप्पी, भारत की तारीफ में कही ये बात

हादसे में जिन 2 लोको पायलट की डेथ हुई है, उनमें से अंबुज महतो बोकारो के रहने वाले थे। वहीं बीएस मॉल बंगाल के रहने वाले थे। घायलों का इलाज बरहेट सदर अस्पताल में चल रहा है। टक्कर के बाद कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई और कई बोगियां पटरी से उतर गईं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

आज से सलाना 12 लाख की कमाई पर NO Income Tax: 1 अप्रैल से शुरू हुए 10 बड़े बदलाव, कार खरीदना और सफर करना हुआ महंगा, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

दरअसल, फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी जब बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकराई, तो टक्कर काफी जोरदार थी। दोनों मालगाड़ियों के इंजन के चिथड़े उड़ गए और आग लग गई. ये मालगाड़ियां कोयला ले जा रही थीं। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया गया। दोनों लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई है। एक शव को अस्पताल भेजा गया, जबकि खबर लिखे जाने तक दूसरा शव मालगाड़ी में फंसा है।

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर 41 रुपये हुआ सस्ता, नवरात्रि के बीच मोदी सरकार ने दी राहत, जानें अपने शहर का प्राइस

मेन लाइन बंद थी, लूप लाइन पर पहले से ट्रेन खड़ी थी

ट्रेन हादसे में घायल हुए असिस्टेंट लोको पायलट जितेंद्र कुमार ने बताया कि, ‘पथरा से रेलवे लाइन बदली थी। 40 KM पहले हमने बरहेट कंट्रेल रूम से बात की तो कहा गया कि मेन लाइन थ्रू रहेगी। 34KM बाद भी पूछा तो वही बात कही गई। जब ट्रेन वहां पहुंची तो मेन लाइन बंद थी, लूप लाइन चालू थी और उसमें पहले से ट्रेन खड़ी थी।

CBSE 10th Class Result 2025: सीबीएसई 10वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन जारी होगा परिणाम

लाइन ठीक करने में लगेंगे 3 दिन
यह घटना मंगलवार सुबह 3:30 बजे के करीब हुई. हादसे के बाद मालगाड़ी के परिचालन पर असर पड़ा है और लाइन बंद हो गई है। इसे ठीक करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। फिलहाल, रेलवे लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है. रेलवे विभाग हादसे की जांच कर रहा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों गाड़ियां एक ही पटरी पर कैसे आ गईं? हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। रेलवे कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य में मदद की।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m