Jharkhand Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को लगातार दूसरी बार झारखंड की कमान संभाले 6 दिनों का वक्त बीत चुका है. वहीं हेमंत सरकार का कैबिनेट विस्तार अब तक नहीं हो पाया है. कैबिनेट के विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामनें आई है. जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर (गुरुवार) को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इस बार भी सरकार में 6ः4ः1 का फॉमूला अपनाया जा सकता है. यानि जेएमएम से 6 कांग्रेस से 4 और अन्य पार्टी को एक पद दिया जा सकता है. अब मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी इस पर संस्पेश बना हुआ है. झारखंड मुक्ति मोर्चा से इन नामों की चर्चा ज्यादा है
गुरूवार को झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार आज राजभवन में मंत्रियों की लिस्ट सौंप दी जाएगी, कल दोपहर 12 बजे राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की जा सकती है.
हेमंत कैबिनेट 2.0 में इस बार जेएमएम कोटे से रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ को मंत्री पद दिया जा सकता है. इनके अलावा मथुरा महतो, हफीजुल हसन का नाम भी आगे चल रहा है. साथ ही लुईस मरांडी और भवनाथपुर से जीते अनंत प्रताप देव भी मंत्रीमंडल की रेस में शामिल है.
Devendra Fadnavis: सीएम चुने जानें के बाद फडणवीस बोले- ‘एक हैं तो सेफ है’
कांग्रेस से इन नामों पर फसी पेंच ?
वहीं, कांग्रेस के भीतर मंत्री पद को लेकर विचार विमर्श चल रहा है. इसमें क्षेत्रीय समीकरण, जातीय समीकरण और महिला समीकरण को देखा जा रहा है. इसके अलावा नए चेहरों के साथ ही पुराने चेहरों पर भी मंथन किया जा रहा है. पुराने चेहरों में रामेश्वर उरांव, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी शामिल हैं. जबकि नए चेहरो में जय मंगल सिंह, रामचंद्र सिंह, ममता देवी, नमन विक्सल कोंगाड़ी के नाम की चर्चा हैं.
आरजेडी को मिल सकता है एक पद
उधर हेमंत सरकार के सहयोगी पार्टी आरजेडी को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है. आरजेडी के एक विधायक को मंत्री बनाया जाएगा. आरजेडी ने सुरेश पासवान को राजद विधायक दल का नेता बनाया है. जिनकी मंत्री बनने की प्रबल संभावना है. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव और प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव भी दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं.
Bangladesh: मोहम्मद युनूस के मंत्री ने उगला भारत के खिलाफ जहर, कहा- बांग्लादेश की स्थिति के लिए …
बता दें कि 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. उन्होंने चौथी बार सीएम पद को संभाला है. शपथ ग्रहण के दौरान इंडिया अलायंस के राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता शामिल हुए थे.
झारखंड में इंडिया गठबंधन को बंपर जीत मिली है. प्रदेश की कुल 81 सीटों में से जेएमएम को 34 सीटों पर जीत मिली. कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि आरजेडी को 4 सीटों पर सफलता मिली है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया अलायंस ने 54 सीटों पर शानदार जीत दर्ज कर बीजेपी करारी शिकस्त दी थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें