रायपुर. जिगरी दोस्त ही सबसे बड़ा दगाबाज निकला. अपनी बीवी की आड़ में दोस्त को 40 लाख रुपए का चूना लगा दिया. 40 लाख रुपए के धोखाधड़ी के आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रार्थी विनोद कुमार सिंह पेशे से ठेकेदारी का काम करता था. ये ठेकेदारी का काम भी उसके दगाबाज दोस्त ने ही दिलवाया था. आरोपी नवनीत शर्मा ने थर्ड पार्टी बनकर विनोद सिंह को पेटी कांट्रेक्टर का काम दिलवाया था.
बाद में नवनीत शर्मा ने पैसों की लालच में ज्यादा भुगतान लेकर फर्म को कम भुगतान करता था. विनोद को जब मामले का पता चला तो आरोपी नवनीत ने अपनी बीवी के चेक में अपना हस्ताक्षर कर 4 चेक विनोद सिंह को दे दिया.
प्रार्थी विनोद सिंह ने जब बैंक में चेक लगाया तो मामले का खुलासा हुआ कि वह 40 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो चुका है. प्रार्थी विनोद सिंह ने देवेन्द्र नगर में मामला पंजीबद्ध किया गया था.