एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ा था. फिल्म के निर्देशक वासन बाला (Vasan Bala) शुरुआत में आलोचना पर खुलकर प्रतिक्रिया दे रहे थे. लेकिन अब उन्होंने एक बड़ा कदम उठा लिया है.

दरअसल, ‘जिगरा’ (Jigra) के विवादों में घिरने के बाद वासन बाला (Vasan Bala) को भी सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार निशाने पर ले रहे थे और उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा था. हर बार वो ट्रोल्स को जवाब भी दे रहे थे. हालाँकि, उन्होंने अब वासन बाला (Vasan Bala) ने अपना एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट इनएक्टिव कर दिया है. माना जा रहा है कि इस फिल्म के कारण उन्हें मिल रही आलोचना के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

‘जिगरा’ पर लगा था ये आरोप

बता दें कि 19 अक्टूबर तक वह एक्स पर एक्टिव थे और लगातार पोस्ट शेयर कर रहे थे. हालाँकि, 20 अक्टूबर को उनका अकाउंट सामने नहीं आया. जब आप एक्स पर @वसन_बाला खोजेंगे, तो यह खाता मौजूद नहीं है लिखा दिख रहा है. इसके पहले भी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने आरोप लगाया है कि ‘जिगरा’ उनकी फिल्म ‘सावी’ की कॉपी है. उन्होंने ये भी कहा कि आलिया अपनी फिल्म का फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिखा रही हैं. जिसके बाद से यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा में आ गया और ‘जिगरा’ (Jigra) के निर्माताओं की आलोचना होने लगी. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘जिगरा’ (Jigra) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं. फिल्म ने पहले दिन 4.55 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म 9 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 25.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही है. वहीं रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. ऐसे में 9 दिनों की कमाई को देखकर लग रहा है कि फिल्म के लिए बजट के आंकड़े तक पहुंचना काफी मुश्किल है.