भुवनेश्वर। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल ने गुरुवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी से मुलाकात की। इस खास मुलाकात में उनके साथ कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। लोकसेवा भवन में हुई इस बैठक में ओडिशा में इस्पात (Steel) क्षेत्र के विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बता दें कि जिंदल स्टील अपने अंगुल स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता को बड़े पैमाने पर बढ़ा रही है, जिससे राज्य में इस्पात क्षेत्र के विकास में योगदान होगा। नवीन जिंदल ने मुख्यमंत्री मांझी को राज्य में कंपनी की परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
गौरतलब है कि ओडिशा में इस्पात उत्पादन क्षमता को दोगुना करने के लिए राज्य सरकार द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मांझी ने इस दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की और ‘विकसित ओडिशा’ की दिशा में संकल्प की पुष्टि की, जो आने वाले समय में साकार होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें