अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अभी भी जिन्ना को लेकर उठा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा. डीएम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सहित पूरे शहर में 5 मई रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद करने के आदेश दे दिए हैं. यूनिवर्सिटी के 4 से 5 हजार छात्र अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं.

क्या हैं छात्रों की मांगें ?

छात्रों की मांग है कि हिन्दू संगठन और स्थानीय सांसद सतीश गौतम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा लिखा जाए. साथ ही जिन पुलिस अधिकारियों के कहने पर छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ उन पर भी मुकदमा लिख कार्यवाई होनी चाहिए.

जिन्ना को लेकर भाजपा हमेशा बंटी रही है

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘जिन्ना देश के दुश्मन थे. देश के दुश्मन के लिए किसी के दिल में न तो कभी कोई जगह थी और न कभी होगी.’ वहीं, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा था कि जिन्ना के महिमामंडन का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि वे देश के बंटवारे के लिए जिम्मेदार थे. हालांकि, भाजपा और उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में बंटी नजर आ रही है. भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एएमयू में जिन्ना की तस्वीर का समर्थन किया है. उनका कहना है कि बंटवारे से पहले पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह की जिन्ना पर लिखी किताब को लेकर पार्टी में कई साल पहले महाभारत हो चुका है. पार्टी के भीतर हालात इतने बिगड़ गए थे कि जसवंत सिंह को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया था.