प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर छिड़ा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा . इसी विवाद की आंच यूपी और दिल्ली होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. यहां कवर्धा जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज जिन्ना की तस्वीरें शहर के पीजी कॉलेज के शौचालय में लगी दी है. इस दौरान अभिविप कार्यकर्ताओं का गुस्सा जमकर फूटा है.
उन्होंने कहा यह देश,देश-भक्त छात्रों का देश है और जिस व्यक्ति ने भारत माता के टुकड़े किए उसे आदर्श मानकार मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र उसे छात्रसंघ कार्यालय में लगा कर पूजा कर रहे हैं. हम अभाविप के कार्यकर्त्ता देश भर के छात्रों के हित के लिए काम कर रहे है,शौचालय में जिन्ना की तस्वीरें लगाकर हमारा संदेश है कि वो ड हा जहां जिनकी औकात होती है उसे वही रखा जाता है. हम छात्रों के मन में देश भक्ति का संचार करने के लिए कॉलेजों में विवेकानंद जी की मूर्ति लगाई है और दसरी तरफ एएमयू के छात्र शत्रु देश पाकिस्तन के जन्मदाता को आदर्श मान कर, हमे आजादी चाहिए के नारे लगा रहे हैं. कवर्धा का हर देश भक्त छात्र इस देशद्रोहियों की गतिविधियों को नहीं मानता और ऐसा जो करेगा उसका विरोध भी हम अपने तरीके से करेंगे.
गौरतलब है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाने का विरोध पूरे देश भर में जारी है. विरोध प्रदर्शन करने का यह अनोखा तरीका पहले भी सामने आ चुका है. जहां अलीगढ़ के देव समाज कॉलेज के कुछ छात्रों ने जिन्ना की तस्वीर शहर के कई सार्वजनिक शौचालयों में लगा दी थी. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद फोटो हदा दी गई. वहीं इस मामले में स्थानीय सांसद तस्वीरे निकलवाने की बात की थी तब छात्रों ने उनके खिलाफ ही प्रदर्शन करना शुरु कर दिया था.