नई दिल्ली। स्मार्टफोन के ‘ऑल इन वन प्लान’ की सफलता के बाद रिलायंस जियो ने जियो फोन ‘ऑल इन वन प्लान’ का एलान किया. जियो फोन में भी अब सभी अनलिमिटेड प्लान सभी सेवाओं के साथ 1 सिंगल प्लान में मिलेंगे. जियो फोन के ‘ऑल इन वन’ प्लान याद रखने में आसान हैं. 75 रुपए का प्लान सबसे सस्ता वाला प्लान है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस और डेटा मिलेगा.

जियो के ‘ऑल इन वन’ प्लान में आपको प्रतिस्पर्धी कंपनियों से 25 गुना ज्यादा फायदा मिलेगा. इन प्लान के साथ जियो फोन के मौजूदा प्लान भी जारी रहेंगे. जियो फोन के 75 रुपए के प्लान में आपको जियो से जियो फ्री कॉलिंग, 500 मिनट की दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग और 3 जीबी डेटा मिलेगा. आप अपने डेटा को 30 रुपए अतिरिक्त देकर डबल कर सकते हैं.

अगर आप इसकी दूसरी कंपनियों से तुलना करेंगे तो आपको 65 रुपए के प्लान में 233 मिनट और सिर्फ 200 एमबी डेटा दूसरी कंपनियां देती हैं. इसी तरह 125 रुपए के जियो फोन ऑल इन वन प्लान में आपको जियो से जियो पर फ्री कॉलिंग, 500 मिनट दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही आपको 14 जीबी डेटा भी मिलेगा. दूसरी प्रतिस्पर्धी कंपनियां 145 रुपए में 483 मिनट की कॉलिंग और सिर्फ 1 जीबी डेटा दे रही हैं.

इसी तरह 155 रुपए के जियो फोन के ‘ऑल इन वन’ प्लान में आपको जियो से जियो फ्री कॉलिंग के अलावा 500 मिनट दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग और 28 जीबी डेटा मिलेगा. दूसरी प्रतिस्पर्धी कंपनियां 145 रुपए में 483 मिनट की कॉलिंग और सिर्फ 1 जीबी डेटा दे रही हैं.

अगर आप जियो फोन के लिए 185 रुपए का ऑल इन वन प्लान लेंगे तो आपको जियो से जियो फ्री कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 500 मिनट और 56 जीबी डेटा मिलेगा. मतलब हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा.

वहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनियां 245 रुपए में 28 दिन के लिए सिर्फ 2 जीबी डेटा 816 मिनट की कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं.