दिल्ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो एक के बाद एक धमाके कर रही है। अब कंपनी ने सरकार से 5जी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग की इजाजत मांगी है। कंपनी ने अपनी टेक्नोलॉजी विकसित कर ली है।
भारत में भले ही अभी कोई 5जी के बारे में बात न कर रहा हो लेकिन रिलायंस जियो ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है। देश में फाइव जी स्पेक्ट्रम की नीलामी भी ठंडे बस्ते में पड़ी है लेकिन टेलीकॉम कंपनियां इसकी तैयारी में लगी हैं। रिलायंस जियो ने बताया कि उसने 5जी की टेक्नोलॉजी खुद ही विकसित कर ली है और टेस्टिंग के लिए सरकार से इजाजत मांग रही है।
इस जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो के पास 5जी टेक्नोलॉजी मौजूद है और वह अब सिर्फ इसकी टेस्टिंग करना चाहती है। जियो ने यह भी दावा किया है 5जी नेटवर्क के लिए उसने किसी से मदद नहीं ली है। 5जी नेटवर्क को खुद ही डिजाइन किया है। उसे सिर्फ सरकार से हरी झंडी का इंतजार है। अगर उसे हरी झंडी मिल गई तो ऐसा करने वाली वह देश की पहली टेलीकॉम कंपनी होगी।