JioMart Delivery Service : रिलायंस रिटेल ने मुंबई और नवी मुंबई के कुछ इलाकों में ग्रॉसरी और फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की तुरंत डिलीवरी का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. कंपनी ने एक घंटे के अंदर ऑर्डर डिलीवर करना शुरू कर दिया है. इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

फास्ट-डिलीवरी सर्विस के लिए जियोमार्ट मोबाइल एप्लीकेशन में ‘हाइपरलोकल डिलीवरी’ का ऑप्शन दिया गया है. रिलायंस ऑर्डर डिलीवरी का समय घटाकर 30 से 45 मिनट करना चाहती है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐसे किसी पायलट प्रोजेक्ट की जानकारी नहीं दी है.

रिलायंस रिटेल 12 घंटे में डिलीवर करती है ऑर्डर (JioMart Delivery Service)

इंडस्ट्री के एक अधिकारी के मुताबिक, फिलहाल रिलायंस रिटेल को रोजाना की जरूरतों के ऑर्डर डिलीवर करने में करीब 12 घंटे लगते हैं. वहीं, कुछ ऑर्डर में तीन दिन भी लग सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ऑर्डर पूर्ति प्रक्रिया के लिए FYND और Locus जैसे टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है.

इससे पहले कंपनी ने जियोमार्ट एक्सप्रेस के जरिए 90 मिनट में सामान की डिलीवरी की सेवा शुरू की थी, लेकिन एक साल पहले इसे बंद कर दिया गया.

रिलायंस के इस सेक्टर में उतरने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी

टाटा के स्वामित्व वाली बिगबास्केट की ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो और बीबी नाउ जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियां ज्यादातर ऑर्डर 10 मिनट में डिलीवर कर रही हैं. रिलायंस डिलीवरी की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहती है, क्योंकि इसके लिए उसे डार्क स्टोर्स तक ज्यादा पहुंच बनाने और डिलीवरी कर्मियों के बड़े बेड़े को काम पर रखने की जरूरत होगी.

इसके बजाय, वह अपने स्टोर नेटवर्क और गोदामों से इन ऑर्डर को पूरा करेगी. रिलायंस के क्विक कॉमर्स में उतरने से इस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, क्योंकि मौजूदा कंपनियों को देश भर में मौजूदगी और वित्तीय संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ सकता है.

2020 में शुरू हुई थी जियोमार्ट

जियोमार्ट रिलायंस रिटेल की ई-टेल फर्म है, जिसकी शुरुआत 2020 में हुई थी. जियोमार्ट प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी और होम डेकोर जैसी कई कैटेगरी के उत्पाद उपलब्ध हैं. इसके अलावा, जियोमार्ट ने प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं के लिए चयन को और बढ़ाने के लिए अर्बन लैडर, रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस ज्वेल्स और हैमलेज़ सहित कई रिलायंस के स्वामित्व वाले ब्रांडों को शामिल किया है.