Mukesh Ambani JioMart Layoff. पिछले कुछ दिनों से ई-कॉमर्स साइट्स के कारोबार में मंदी है, जिसके चलते कई कंपनियों ने छंटनी का फैसला किया है. देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियोमार्ट ने लागत में कमी के हिसाब से 15,000 कर्मचारियों में से दो-तिहाई कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है. मुकेश अंबानी के जियो मार्ट के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी है.

पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑनलाइन होलसेल फॉर्मैट जियो मार्ट ने प्राइस वॉर शुरू किया था. हाल ही में मुकेश अंबानी के जियो मार्ट ने मेट्रो कैश एंड कैरी को खरीदने के बाद अपना कारोबार समेटने के कारण 1000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है. मुकेश अंबानी की जियोमार्ट में फिलहाल 15,000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं, आने वाले हफ्तों में दो तिहाई कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो मार्ट ने 1000 ग्राउंड स्टाफ और 500 कॉर्पोरेट ऑफिस स्टाफ से इस्तीफा देने को कहा है. Reliance Industries की सहायक कंपनी Jiomart के परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट प्लान के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में हजारों कर्मचारियों की छंटनी होने वाली है.

इस बारे में एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि रिलायंस ने अपने सेल्स और मार्केटिंग विभाग के कई कर्मचारियों की तय सैलरी घटाकर उन्हें वेरिएबल पे स्ट्रक्चर में शिफ्ट कर दिया है. रिलायंस का बिजनेस टू बिजनेस फॉर्मेट किराना स्टोर्स के लिए पारंपरिक डिस्ट्रीब्यूटर्स की जगह ले रहा है.

मेट्रो कैश एंड कैरी द्वारा 3500 से अधिक स्थायी कार्यबल को अवशोषित करने के बाद रिलायंस के बैक-एंड और ऑनलाइन बिक्री संचालन ने कई पदों पर कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि की है, रिलायंस इंडस्ट्रीज का जियो मार्ट लागत में कटौती करने के लिए छंटनी कर रहा है.